Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

एसटी कर्मचारियों की आकस्मिक हड़ताल खत्म

मुंबई. स्टेट ट्रांसपोर्ट (st bus) के कर्मचारियों की हड़ताल एक दिन की हड़ताल गुरुवार को ही समाप्त हो गई. प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने बेमियादी हड़ताल करने वाले महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की. परब के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र एसटी कर्मचारी संयुक्त समिति ने गुरुवार मध्यरात 12 बजे से हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी.

परब ने कहा कि एसटी कर्मचारी वेतन में महंगाई भत्ता (डीए) को बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. इसके मद्देनजर अब एसटी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया जाएगा. इसके अलावा वेतन करार के अनुसार घर किराया भत्ता प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एसटी कर्मचारियों के वेतन वृद्धि मामले को लेकर दीपावली के बाद चर्चा होगी. परब ने कहा कि एसटी कर्मचारी आंदोलन को खत्म करके तत्काल काम पर लौट आएंगे. इसके पहले अपनी मांगों को लेकर एसटी कर्मचारियों ने गुरुवार की सुबह ‘आकस्मिक’ हड़ताल शुरू कर दी थी जिससे पूरे राज्य में सरकारी बस सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई.

अभिनेता शाहरुख़ के बेटे आर्यन को 25 दिनों बाद मिली जमानत

Tags

Related Articles

Back to top button
Close