नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.) । जापान ने भारतीय पुरुष टीम को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मंगलवार को 3-2 से हरा दिया। जापान की जीत में कोकि निवा ने अहम भूमिका निभायी। उन्होंने अपने दोनों मैच जीते।
सौम्यजीत घोष ने युया ओशिमा को 7-11, 11-7, 11-6, 8-11, 11-6 से हराकर भारत को शानदार शुरूआत दिलायी। शरत कमल ने कोकि निवा के खिलाफ कुल तीन मैच गंवाये और आखिर में उन्हें 11-1, 6-11, 8-11, 14-12, 12-10 से हार का सामना करना पड़ा।
हरमीत देसाई ने भी 2-1 से बढ़त बनाने और चौथे गेम में 10-10 से बराबरी पर होने के बावजूद केंटा मात्सुदाइरा से 5-11, 8-11, 11-2, 14-12, 11-6 से हार गये। शरत ने युया ओशिमा को 11-8, 11-13, 11-5, 6-11, 11-6 को हराकर भारत को वापसी दिलायी। इसके बाद घोष और कोकि निवा के बीच मुकाबला निर्णायक बन गया। घोष ने अच्छी शुरूआत की लेकिन आखिर में वह 9-11, 11-9, 11-7, 11-4 से हार गये।