नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। प्रो.कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने बजरंग पुनिया ने शनिवार को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनायी। बजरंग ने 65 किग्रा वर्ग मुकाबले के सेमीफाइनल में कोरिया के किम को 3-2 से हराया। बजरंग ने ईरान के एम मसीरी को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। इसके पहले आज सुबह उन्होंने उज्बेकिस्तान के एस हसानोव को 4-3 से हराया था।
हॉकी पंजाब ने हॉकी चंडीगढ़ के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला
बजरंग के अलावा 74 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में जितेंद्र ने तुर्कमेनिस्तान के सप्रमिरदोव को 7-0 से हराया। हालांकि रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और इस चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता साक्षी मलिक के मंगेतर सत्यव्रत कादयान को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, महिला वर्ग के 58 किग्रा वर्ग में सरिता सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।