एमपी बोर्ड: कक्षा-10 और 12 का रिजल्ट आएगा 14 को
भोपाल (ईएमएस)। इंतजार की घड़िया खत्म होने वाली हैं। सोमवार को एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। रिजल्ट जारी करने का समय सुबह साढ़े 10 बजे निर्धारित किया गया है। एमपी बोर्ड 10वीं और एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट एमपीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन और एमपीरिजल्ट डॉट एनआईसी डॉट इन पर घोषित किए जाएंगे। विद्यार्थी इन वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।
करीब 20 लाख विद्यार्थियों को 14 मई का इंतजार है। 20 लाख में से लगभग आठ लाख दसवीं के और 12 लाख 12वीं के स्टूडेंट्स हैं। 12वीं के एग्जाम एक मार्च से तीन अप्रैल और 10वीं के एग्जाम पांच मार्च से 31 मार्च तक हुए थे। पिछले वर्ष 10वीं में आधे स्टूडेंट्स फेल हो गए थे। महज 49.86 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हुए थे। वहीं पिछले साल के 12वीं के रिजल्ट को भी ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता। करीब 68 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हो पाए थे।