एमआरएसएसएफ महाराष्ट्र उपाध्यक्ष भंवर के मेहता का 61वां जन्मदिन हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया
आर एन सिंह/ नालासोपारा, – एमआरएसएसएफ के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष भंवर के. मेहता का नालासोपारा शिवसेना कार्यालय में 61वां जन्मदिन हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। शिवसेना व्यापारी सेल के संजय जैन द्वारा पूर्व के नालासोपारा स्थित रहमत नगर में शिवसेना का जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया गया | इस अक्सर पर अपने प्रणेता एमआरएसएसएफ के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष भंवर के. मेहता का नालासोपारा शिवसेना कार्यालय में 61वां जन्मदिन मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर संजय जैन ने कहा कि ज्वेलर्स व्यापारियों इन्हें शेर कहा जाता है। मैं बहुत ही खुशनसीब हूँ कि अपने प्रणेता का जन्मदिन मनाने शुभ अवसर मुझे मिला। इनके शुभ हाथों से प्रवासी एकता समाचार पत्र और और फाउंडेशन का उद्धघाटन किया गया है, जो अनवरत जारी है। उन्होंने कहा कि वे हमारे मालिक भी है। इसलिए मैं आज अपने को बहुत ही सौभाग्यशाली समझता हूँ कि उनका 61वां जन्मदिन मनाने का अवसर मुझे मिला है। वही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर वसई तालुका में शिवसेना की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | इस अवसर पर तालुका में शिवसेना प्रमुख के जन्मदिन के शुभअवसर पर शिवसेना कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | यह आयोजन शिवसेना के रोहन चव्हाण और प्रदीप सावले द्वारा आयोजित किया गया |
उक्त रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों द्वारा रक्तदान किया गया| गौरतलब है कि मारवाड़ी समाज में संजय जैन एक युवा चहरे के एक लिए जाने जाते है| बहुत ही कम समय में मेहनत व ईमानदारी के बदौलत संजय जैन ज्वेलर्स व्यवसायिक के रूप में समाज में अपने को प्रतिष्ठापित किया है| उनकी निष्ठा, मेहनत व ईमानदारी ने आज समाज के साथ ही साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी एक अलग पहचान दी है| हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र प्रवासी एकता और प्रवासी एकता फाउंडेशन के माध्यम से संजय समाज और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लिया जाता है| इसके माध्यम से ज्वेलर्स व्यापारियों को एक साथ एक मंच पर लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है| कोरोना काल के विषम परिस्थिति, जहां दूर- दूर तक नागरिकों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही थी और लोगों के लिए खाने जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न होने लगी थी, ऐसे गंभीर परिस्थिती में भी लोगों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहे | और लोगों को आवश्यक खाद्ध्य सामग्रियों का वितरण किया गया | सरल, हंसमुख व मृदुभाषी संजय जैन को शिवसेना की ओर से शिवसेना व्यापारी सेल का तालुका प्रमुख की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है|
शिवसेना प्रमुख के जन्मदिन के शुभ अवसर पर संजय जैन द्वारा रहमत नगर में नागरिकों की सेवा के लिए एक जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया गया है | उक्त कार्यालय का उद्धघाटन शिवसेना के तेज तर्रार विधायक रविद्र फाटक के हाथों फीता काटकर कार्यालय का उद्धघाटन किया गया| इस अवसर पर शिवसेना से निलेश तेंडुलकर, सलीम खान, पंकज देशमुख, वसंत चव्हाण, नवीन दुबे, किरण चेंदूवलकर, कल्याणी पाटिल सहित बड़ी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए| कार्यालय उद्धघाटन के अवसर पर जैन ने कहा कि कार्यालय के प्रारंभ होने से लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके सहयोग करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जायेगा| संजय जैन ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए सबसे बड़ा व सौभाग्यशाली दिन है कि मैं अपने प्रणेता व मालिक एमआरएसएसएफ महाराष्ट्र उपाध्यक्ष भंवर के. मेहता का 61वां जन्मदिन मनाने का शुभअवसर प्रदान हुआ।