खबरे

एक मार्च से पालघर कलेक्टर ऑफिस तक मिनी बस सेवा शुरू .

पालघर:= पालघर कलेक्टर ऑफिस तक एक मार्च से महाराष्ट्र एसटी महामंडल की मिनी बस सेवा शुरू होने वाली है  .

पालघर जिला की स्थपाना होकर करीव दो साल पुरे होने वाले लेकिन पालघर रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ कलेक्टर ऑफिस तक जाने के लिए कोई  सुबिधा नहीं थी .नहीं ही कोई शेयर ऑटो रिक्शा था , नहीं ही कोई महाराष्ट्र एसटी महामंडल की बस जिसके कारण कलेक्टर ऑफिस जाने के लिए लोगो को ज्यदा पैसे खर्च करके प्रायवेट ऑटो रिक्शा में कलेक्टर ऑफिस जाना पड़ता था . कलेक्टर ऑफिस जाने के लिए कोई साधन न होने के कारण कलेक्टर ऑफिस जाने आने के लिए लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था .जिसे देखते हुए कई महीनो से कलेक्टर ऑफिस तक बस सेवा करने की मांग की जा रही थी .इन मांगो व लोगो की समस्याओ को  देखते हुए  महाराष्ट्र एसटी महामंडल ने एक मार्च से कलेक्टर ऑफिस और चिंटूपाडा तक मिनी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है .पालघर से बोईसर आने- जाने  वाली महामंडल सभी मिनी बसे एक मार्च से कलेक्टर ऑफिस होते हुए चिंटूपाडा तक जाएगी जिसके लिए यात्रियों  को करीव 6 रूपये देने पड़ेगे . महाराष्ट्र एसटी महामंडल के इस निर्णय का लोगो ने स्वागत करते हुए ख़ुशी जाहिर किया है .

Related Articles

Back to top button
Close