खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

एक मंच पर आएंगे ‘हिन्दुत्ववादी धर्मनिरपेक्ष’ दल : फड़नवीस

मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘छद्म धर्मनिरपेक्ष’ विपक्ष का मुकाबला करने के लिए सभी ‘हिन्दुत्ववादी धर्मनिरपेक्ष’ राजनीतिक दल एक मंच पर एकजुट होंगे। उन्होंने संकेत दिया कि भाजपा और असंतुष्ट सहयोगी शिवसेना 2019 का चुनाव मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना को भले ही उद्धव ठाकरे संचालित कर रहे हैं, लेकिन यह दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों पर चलती है।

फड़नवीस ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि छद्म धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दलों का मुकाबला करने के लिए सभी हिन्दुत्ववादी धर्मनिरपेक्ष दल एकजुट होंगे। फडणवीस ने कहा कि, ‘बाला साहेब का भी यही मानना था। वह यहां ‘लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर 2018’ पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे।

Related Articles

Back to top button
Close