खबरेस्पोर्ट्स

एक बार फिर चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर आमने-सामने आये बीसीसीआई और आईसीसी

मुम्बई (ईएमएस)। चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर एक बार फिर बीसीसीआई और आईसीसी आमने-सामने आ गये हैं। बीसीसीआई ने 2021 में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी को विश्व टी20 के तौर पर आयोजित किए जाने के आईसीसी के सुझाव का विरोध किया है। 2021 में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन भारत में होना है। एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि टूर्नामेंट को रद्द करने से बीसीसीआई को 200 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने पिछले साल ऑकलैंड में एक बैठक में चैम्पियंस ट्रॉफी की जगह पर विश्व टी20 को आयोजित करने का सुझाव दिया था। उस समय भी बीसीसीआई ने इसका विरोध किया था।

चौधरी ने साथ ही आईसीसी की भी आलोचना की और कहा कि वह भारतीय बोर्ड को नजरअंदाज अपने फायदे की सोच रहा है। जौधरी ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत जगमोहन डालमिया के पहल पर हुई थी जिन्होंने 50 ओवर प्रारुप बनाए रखने के लिए इसकी शुरुआत की थी। आईसीसी इस टूर्नामेंट से होने वाले लाभ पर करों में राहत चाहती है पर भारत सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि इसी कारण आईसीसी चैम्पियंस टूर्नामेंट की जगह किसी अन्य देश में विश्व टी20 मुकाबले कराना चाहती है।

Related Articles

Back to top button
Close