यूपी के किसानो ने किया सपा कार्यालय का का घेराव
(सुशिल कुमार – मऊ) 2007 की सपा सरकार द्वारा तत्कालीन मन्त्री मुलायम सिंह ने प्रदेश के प्रत्येक ग़ाव के किसानो के लिए शिक्षा मित्रो का चयन किया था, जिसमे की 53 हजार लोगो को इस पद पर बैठाया गया . जिसमे की राज्य सरकार अपने कोष से 1000 मानदेय व 200 रूपये यात्रा भत्ता देती थी , जिसे 2007 की अगली बसपा ने किसान मित्र योजना को बंद कर दिया जिससे ये सभी आर्थिक तंगी के मुहाने पर आ गए .
साथ ही इस सरकार ने 2012 में पुनः बहाल करने की घोषणा की थी और इसी वादे पर इस सभी ने मुलायम सिंह के वादे पर वोट दिया था और इतना कार्यकाल बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार के कुछ ही महीने शेष है तो इन्होने आन्दोंनात्मक रूप अपना लिया है जिसके प्रथम चरण में सपा कार्यालय पर जम कर धरना दिया और नारे लगाए और चुनाव से पहले का पुनः बहाली का वादा निभाने की बात कही . वही सपा सरकार शिक्षा मित्रो की तरह अब किसान मित्रो से वादा कर के फ़स चुकी है और अब उन्हें ये नहीं समझ आ रहा है कि इन्हे अब किन फार्मूले पर बहाल किया जाय |