Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
उत्तर-पूर्व में सड़क संरचना की मजबूती के लिए 19 हजार करोड़ रुपये का निवेश
नई दिल्ली, 21 जुलाई : देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सड़क संरचना को मजबूत बनाने के लिए पिछले दो वर्षों के दौरान 19,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री पॉन राधाकृष्णन ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर पूर्व के लिए विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम (एसएआरडीपी-एनई) के तहत 14,916 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय राजमार्ग (मूल) के तहत 4,095 करोड़ रुपये का निवेश गत दो वर्षों के दौरान किया गया।
उन्होंने बताया कि एसएआरडीपी-एनई के तहत सड़कों को आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने मंजूरी दे दी थी जबकि एनएच (ओ) के तहत राजमार्गों को प्राथमिकता, यातायात घनत्व और धन की उपलब्धता के आधार पर मंजूरी दी जाती है।