उत्तराखंडखबरेराज्य

उत्तराखण्ड बोर्ड : इस बार परीक्षा परिणाम में सुधार , प्रतिशत में वृ‌द्धि

देहरादून, 30 मई = उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट इस बार वर्ष 2016 की तुलना में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या में 0.20 प्रतिशत की वृ‌द्धि हुई है। वहीं, प्रथम श्रेणी से उत्तीण स्टूडेंट्स की संख्या में 3.19 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। बालिकाओं में पिछले वर्ष के मुकाबले 1.97 प्रतिशत और बालकों में 1.72 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

उत्तराखंड बोर्ड : छात्राओं ने मारी बाजी, 10वीं में आयशा तो 12वीं में आदित्य ने किया टॉप

बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में 1,53,814 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें संस्थागत 1,48,231 जबकि व्यक्तिगत 5583 थे। इसी तरह इंटरमीडिएट में 1,33,417 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें संस्थागत 1,25,087 जबकि व्यक्तिगत 8330 परीक्षार्थी शामिल थे।

हाईस्कूल में पिथौरागढ़, इंटर में बागेश्वर अव्वल

रिजल्ट में हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले के 80.08 फीसदी छात्रों और इंटर में बागेश्वर के 87.64 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्तराखंड में टॉप किया है। वहीं 12वीं में तीसरे नंबर पर हरिद्वार की मेघा है।

Related Articles

Back to top button
Close