नई दिल्ली, 03 फरवरी : संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस ने सासंद ई. अहमद के निधन को लेकर हंगामा किया। भारी शोरगुल के कारण सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही पूरी न हो सकी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की बैठक 12 बजे तक स्थगित कर दी।
लोकसभा की बैठक शुरु होने से पहले कांग्रेस ने सांसद ई. अहमद के निधन को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया।
कांग्रेस यह मांग कर रही थी कि, बैठक स्थगित की जाए और अहमद के निधन और अस्पताल की ओर से इस जानकारी को विलंब से दिए जाने को मामले को उठाने का मौका दिया जाए। किंतु, लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल की बैठक शुरू कर दी। इस कारण कांग्रेस व दूसरे विपक्षी दल के सांसदों ने हंगामा शुरु कर दिया और बैठक 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा में जदयू नेता शरद यादव ने भी यूनिफॉर्म सिविल कोड के मसले पर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव सौंपा।