खबरेबिहारराज्य

इस हॉस्पिटल में हाथ पैर बांधकर होता है मरीजों का इलाज !

पटना, सनाउल हक़ चंचल

बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज करने का अजूबा तरीका सामने आया है. नशे की हालत में बेहोश मरीजों के पहले हाथ पैर बांध दिए जाते है. तब उनका इलाज शुरू किया जाता है.

दरअसल, मंगलवार को राजेंद्र बस स्टैंड से कुछ लोगों ने एक अधेड़ व्यक्ति को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. इलाज के दौरान मरीज को होश आने लगा. होश आने के दौरान मरीज को बेचैनी होने लगी. मरीज को बेचैन देखकर वहां मौजूद कर्मियों ने मरीज के हाथ पैर को बैंडेज की रस्सियो से बांध दिया.

बिहार के प्रभाकर को अमेरिका में मिला फर्स्ट इंडियन एक्टर का अवार्ड

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद कर्मी कृष्णा प्रसाद के मुताबिक रात को करीब दो बजे पुलिस ने इसे बेहोशी की हालत में यहां भर्ती कराया. भर्ती कराने के बाद इसका इलाज शुरु किया गया है. होश आने पर पीड़ित अपना घर केवल बेतिया ही बता पा रहा है.

बहरहाल, सदर अस्पताल में मरीज के ऐसे तरीके से इलाज करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. ऐसे और भी कई अजीबोगरीब कारनामे सदर अस्पताल में सामने आते रहे है.

Related Articles

Back to top button
Close