इस साल दलित बस्तियों में अम्बेडकर जयंती मनाएगी लालू की पार्टी
पटना (ईएमएस)। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने पार्टी के विधायकों और समर्थक को इस साल अम्बेडकर जयंती अपने-अपने इलाकों की दलित बस्तियों में मनाने का निर्देश दिया गया है।
इस बाबत लिखे गए लालू के पत्र की प्रतियां राजद विधायक दल की बैठक में विधायकों को दी गईं। लालू ने पत्र में हाल की दलित समुदाय से ज़ुड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि पूरे देश में आपातकाल से अधिक खतरनाक अघोषित आपातकाल है। कमजोर वर्ग की रक्षा के कानून को बदला जा रहा है। ऐसे में कुचले, उत्पीड़ित दलित वर्ग के लोग राजद से आशा लगाए बैठे हैं कि वह उनके लिए मनुवादी ताकतों को ललकार कर पराजित करेगा। उन्होंने पार्टी को दलित वर्ग के आंदोलन के साथ खड़े रहने के साथ अपनी भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसलिए उन्होंने पार्टी को नया नारा ‘जय भीम, जय मंडल, जय बहुजन, जय हिंद’ का दिया है। उन्होंने साफ कहा कि दलितों, पिछड़ों को एक होना होगा।