जयपुर (ईएमएस)। जयपुर पुलिस ने रात में नाकाबंदी के दौरान 100 किलो अफीम जप्त करने में सफलता पाई है। यह अफीम पैकेट में भरकर एक बोलेरो में छिपाकर रखी गई थी।
जीएसटी लागू होने से बाबा रामदेव की कंपनी को हुआ करोड़ों का नुकसान
तस्कर इन्हें झारखंड से खरीदकर ला रहे थे। शनिवार की देर रात बगरू थाना की पुलिस ने नाकेबंदी की थी। इस नाकेबंदी के दौरान बोलेरो गाड़ी की तलाशी लेने पर 100 किलो अफीम जप्त हुई। इसकी बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ है। डीएसपी अशोक गुप्ता के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बाबूलाल बिश्नोई, राकेश बिश्नोई जो पाली के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी भागीरथ बिश्नोई जोधपुर का रहने वाला है।