Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
इमरान खान से मिले शशि थरूर.
नई दिल्ली / इस्लामाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा के सदस्य और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान से मुलाकात की।
ये भी पढ़े : इस्तीफे के बाद, कांग्रेस के समर्थन में वोट करेंगे विधायक विश्वजीत राणे
पाकिस्तान के एक टीवी की रिपोर्ट के अनुसार थरूर के नेतृत्व में बुधवार को भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इमरान खान से मुलाकात की। इस बैठक का एजेंडे में पीटीआई के दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श और अन्य राजनीतिक मुद्दे थे। जिनमें खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रयासों और प्रदर्शन जैसे मुद्दे शामिल थे। बैठक में थरूर ने इमरान खान से पनामा लीक मामले के संबंध में भी जानकारी हासिल की।