इन पांच शहरों में ट्रायल पर चलेंगे 10 रुपए के प्लास्टिक नोट, नहीं बंद होगा 2000 के नोट
नई दिल्ली (ईएमएस)। सरकार ने एक बार फिर साफ किया है कि 2000 रुपए का नोट बंद करने का कोई प्लान नहीं है। सरकार ने यह भी बताया कि ट्रायल के तौर पर पांच शहरों में 10 रुपए की प्लास्टिक करंसी को जारी करने का फैसला किया गया है। यह ट्रायल कब से शुरू होगा, इसके लिए अभी तक समय तय नहीं किया गया है।
श्रेणी सुधार परीक्षा देने के बाद भी ऑरिजनल मार्कशीट के अंक मान्य: हाईकोर्ट
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन ने एक सवाल के लिखित में जवाब में कहा कि निकट भविष्य में सरकार की नोट बंद करने की कोई योजना नहीं है। 500 और 2000 रुपए के नोट की आसानी से पहचान हो, इसके लिए दोनों नोटों में 10 एमएम का अंतर रखा गया है। प्लास्टिक के नोटों के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि यह तय किया गया है कि पांच शहरों में ट्रायल के तौर पर 10 रुपए के प्लास्टिक के नोट जारी किए जाएंगे। यह ट्रायल कोच्चि, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर में होगा।