इतिहासकारों को फिल्म पद्मावती दिखाने की मांग संबंधी याचिका खारिज
नई दिल्ली, 24 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म पद्मावती को सेंसर बोर्ड के अलावा विश्वविद्यालयों के तीन नामी इतिहासकारों और एक रिटायर्ड हाईकोर्ट जज को दिखाने की याचिका खारिज कर दी है।
याचिका पेशे से वकील आरएन सिंह ने दायर की है। याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया था कि कमेटी में अलग-अलग विश्वविद्यालयों के इतिहास विषय के विभागाध्यक्षों को शामिल करने की मांग की गई थी। कमेटी में राजस्थान, यूपी और दिल्ली विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों को शामिल करने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया था कि इतिहासकारों की राय के बाद ही फिल्म को रिलीज किया जाए।
याचिका में कहा गया था कि इस फिल्म से लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं| इसलिए जितनी जल्दी हो इतिहासकारों की कमेटी गठित की जाए। याचिका में कहा गया था कि फिल्म के रिलीज से देश में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है।