खबरेस्पोर्ट्स

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देंगे : हरमनप्रीत कौर

मुंबई (ईएमएस) । भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि भले ही उनकी टीम अधिक अनुभवी नहीं है लेकिन वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हरमनप्रीत ने इन दोनों टीमों को अच्छा करार दिया।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास वे खिलाड़ी हैं जो महिला बिग बैश लीग में खेलती रही हैं और हरमनप्रीत ने इन दोनों टीमों को अच्छा करार दिया। हरमनप्रीत ने कहा, निसंदेह उन्हें (इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया) काफी अनुभव है क्योंकि वे टी20 प्रारूप में खेलते हैं। हम जानते हैं कि हम विदेशी खिलाड़ियों की तरह दमदार नहीं है।

हम हर दिन इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अभी हम एक टीम के रूप में सीखने की प्रक्रिया में है और विश्व कप की तैयारियां कर रहे हैं तथा हर दिन चुनौती स्वीकार कर रहे हैं। हम जानते हैं कि दोनों टीमें (इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया) टी20 में अच्छी हैं और हम उन्हें चुनौती देना पसंद करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close