खबरेछत्तीसगढ़राज्य

आवापल्ली में अगले माह से थ्री जी, बीजापुर में लगेंगे 7 नए टॉवर

बीजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी फरवरी में आवापल्ली में थ्री जी सेवा शुरू कर रही है और जिला मुख्यालय में सात नए टॉवर लगा रही है। धनोरा चौक और संगमपल्ली में टू जी व थ्री जी के नए टॉवर अगले माह लगा दिए जाएंगे। 

बीएसएनएल के एसडीओ संतोष कुरेटिया ने बताया कि अभी भोपालपटनम में टूजी के दो व थ्री जी का एक टॉवर है। तिमेड़ पुल पास कैम्प, जनपद कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय में नए टॉवर लगाए जाएंगे। अब यहां सभी छह टॉवरों में टू जी व थ्री जी का कॉम्बो होगा। मद्देड़ में टू जी व थ्री जी का एक-एक टॉवर है। दोनों टॉवरों में टू जी व थ्री जी का कॉम्बो अगले माह लगाया जाएगा। संगमपल्ली में टू जी व थ्री जी का टॉवर लगेगा। आवापल्ली में टूजी का एक टॉवर है। इसे टू जी व थ्री जी के कॉम्बो में तब्दील कर दिया जाएगा। जांगला व नैमेड़ के टॉवर भी कॉम्बो हो जाएंगे। धनोरा चौक में एक टूजी व थ्री जी का टॉवर प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में अभी कलेक्टर बंगला, जनपद कार्यालय, कलेक्ट्रेट, ईटपाल, टेलीफोन एक्सचेंज, पुराने अस्पताल व राउतपारा में हैं। इन सभी टॉवरों में टू जी व थ्री जी का काम्बो होगा। जिला मुख्यालय में महादेव तालाब, नई पुलिस लाइन या परिवर्तन कैम्प, सीआरपीएफ के घाटी कैम्प, सीआरपीएफ के 170 बटालियन या सीएमओ कार्यालय, जीएडी कॉलोनी, भटीपारा एवं पुराने हॉस्पिटल से कुछ दूरी पर एक-एक टॉवर लगाया जाना प्रस्तावित है। इन सभी टॉवरों में टू जी व थ्री जी होंगे।

Related Articles

Back to top button
Close