उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

आर्मी स्कूल में प्रिंसिपल मीट का हुआ आयोजन

लखनऊ,08 नवम्बर (हि.स.)। मध्य कमान स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल मीट का आयोजन हुआ। जिसमें मध्य कमान परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों के अध्यक्ष, पांच कमानों के ऑबर्जबर प्रचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत मध्य कमान के एमजी-आईसी-एडम मेजर जनरल आरके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूली पाठ्क्रमों में कौशल विकास’ विषय पर एक गोष्ठी भी आयोजित हुई। 

मध्य कमान के स्टाफ अध्यक्ष ले. जनरल जेके शर्मा ने स्कूलों एवं संस्थानों सहित छात्रों के इक्कीसवीं सदी के प्रतियोगी विश्व के परिप्रेक्ष्य में सफलता के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा की जरूरत पर जोर दिया। सभी को शिक्षा मिलना अनिवार्य है।

सम्मेलन के दौरान छात्रों की तैयारियों से जुड़े विभिन्न विषयों जिनमें भविष्य की चुनौतियों, उनके कॅरियर गाइडेंस तथा काउन्सिलिंग कार्यक्रम, कौशल विकास, पाठ्यक्रम की डिजाईनिंग एवं वैधानिक मामले पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया गया। 

इस मौके सर्वश्रेष्ठ स्कूल की रॉलिंग टॉफी तीन श्रेणियों – बड़ा, मध्यम एवं छोटा के आधार पर प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ स्कूल की रॉलिंग टॉफी आर्मी पब्लिक स्कूल, नेहरू रोड लखनऊ, आर्मी पब्लिक स्कूल, महू एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, एलबीएस मार्ग लखनऊ को प्रदान की गई जबकि मोस्ट इम्पू्रव्ड स्कूल एकेडेमिकली का खिताब आर्मी पब्लिक स्कूल जनरल बीसी जोशी पिथौरागढ़, आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर एवं आर्मी पब्लिक स्कूल गोपालपुर को मिला। 

Related Articles

Back to top button
Close