Home Sliderखबरेजम्मूराज्य

आग पर काबू पाने के बाद दोबारा शुरू हुई वैष्णो देवी यात्रा

जम्मू (ईएमएस)। पहाड़ियों पर जंगल में आग लगने के बाद रूकी वैष्णो देवी यात्रा दोबारा कटरा से गुरूवार की सुबह शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को दोपहर में जंगल में आग लगने के बाद वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई थी, जिसे दोबारा चालू कर दिया गया। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, कटरा से सांझीछत तक की हेलीकॉप्टर सेवा सुबह सात बजे शुरू हो गई, जबकि श्रद्धालुओं के जाने वाले बनगंगा मार्ग को भी सुबह करीब नौ बजे खोल दिया गया है।

डायलिसिस पर दिल्ली की बुनियादी सुविधाएं

हिमकोटी मार्ग, जहां से बैटरी कार चलती है, उसे बंद कर दिया गया था, लेकिन उसे भी खोल दिया गया। जंगल में लगी आग नियंत्रण में है। वैष्णो देवी यात्रा को बाण गंगा के रूट से दोबारा शुरू करने के बाद करीब 10 हजार श्रद्धालु कटरा से दर्शन के लिए गुरूवार को करीब 12 बजे तक निकल चुके थे।

Related Articles

Back to top button
Close