नई दिल्ली, 22 जनवरी = कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। श्रृंखला अपने नाम कर चुकी विराट कोहली की टीम इस मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। पुणे और कटक वनडे जीतकर भारतीय टीम को हौसले मजबूत हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम अंतिम मैच जीतकर हार के अंतर को कम करना चाहेगी। इसके अलावा इंग्लैंड टीम की कोशिश रहेगी कि वह टेस्ट सीरीज की हार के बाद वनडे में कम से एक जीत तो हासिल कर ले।
कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपराजेय
इस ऐतिहासिक मैदान पर अभी तक भारत और इंग्लैंड के बीच केवल दो वनडे खेले गए हैं। दोनों में विजयश्री भारत को मिली है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 19 जनवरी 2002 को हुआ था, जिसमें भारत 22 रनों से मुकाबल जीता था। इसके बाद 25 अक्टूबर 2011 को दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुईं। इस बार फिर भारत ने बाजी मारी और 95 रनों से मैच जीता था।
इंग्लैंड खोलना चाहेगा जीत का खाता
इंग्लैंड टीम को इस दौरे के साथ-साथ इस मैदान पर भी पहली जीत की तलाश है। भारत के खिलाफ दो मैच तो इंग्लैड यहां हारा ही है पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था। 1987 रिलायंस विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सात रनों से हराकर खिताब हासिल किया था।
सर्वाधिक स्कोर भी भारत के नाम
ईडन गार्डन में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी भारत ने नाम है। इस मैदान पर 404/5 रन हाईएस्ट स्कोर है जो कि भारत ने नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। वहीं, किसी विदेशी टीम का सबसे बड़ा स्कोर 315/6 रन है, जो श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दिसंबर 2009 में बनाया था। इंग्लैंड के खिलाफ इस ग्राउंड पर भारत का सबसे अधिक स्कोर 281/8 रन है। जो उसने जनवरी 2002 में बनाया था इस ग्राउंड पर इंग्लैंड की टीम का सबसे बड़ा स्कोर 259/10 रन है, जो उसने भारत के खिलाफ बनाया था।