Sports. नई दिल्ली, 04 फरवरी = इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने 8 टीमों की फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 ग्लोबल लीग शुरू करने की घोषणा की है।
लीग इस साल के आखिर में होगी और इसमें भारतीय निवेशकों की भागीदारी की उम्मीद है। सीएसए ने टेंडर प्रक्रिया के जरिए बोलियां आमंत्रित की है जिसकी समय सीमा तीन मार्च है। सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने कहा कि हमारा लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका में वैश्विक टी-20 लीग शुरू करना है जिससे सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को विश्व स्तरीय मंच मिले।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ष 2008 में आईपीएल शुरू किया था। आईपीएल ने क्रिकेट की परिभाषा ही बदलकर रख दी। टीवी पर रिकॉर्डतोड़ रेटिंग्स और मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ ने इसे दुनियाभर में चर्चित कर दिया।
आईपीएल की सफलता को देखते हुए ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीग बैश लीग, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान ने पाकिस्तान प्रीमियर लीग शुरू की।