वाशिंगटन, 03 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिकी रॉकस्टार टॉम पैटी का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से 66 की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन स्थानीय समयानुसार 8:40 बजे यूसीएलए मेडिकल सेंटर में हुआ। यह जानकारी मंगलवार को पैटी के मैनेजर ने दी।
समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, रॉक स्टार पैटी के लंबे समय से मैनेजर रहे टोनी डिमिट्रिड्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सोमवार को गायक के मलिबु स्थित घर में दिल का दौरा पड़ने से बेहोश पाया गया था। इसके बाद उन्हें यूसीएलए मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु होे गई।
टोनी ने पेटी के परिवार की तरफ से कहा, “हमें अपने पिता, पति, भाई, नेता और दोस्त टॉम पैटी की असमयिक हुई मौत के बारे में बताते हुए बहुत दुख हो रहा है।” वहीं कलाकार बॉब डायलन ने रोलिंग स्टोन नामक पत्रिका को दिए बयान में पैटी के निधन को ‘चौंकाने वाला और बहुत दुखद’ बताया है।
गौरतलब है कि पैटी ‘रॉक म्यूजिक’ के लिए प्रसिद्ध थे और सिर्फ इसी विधा में करियर बनाया था।