टेक्सस, 28 अगसत : अमेरिका में चक्रवाती तूफान हार्वी से जान माल का भारी नुक्सान हुआ है। तूफान से रॉकपोर्ट व ह्यूस्टन शहर में बाढ़ आ गई है जिसमें करीब दो सौ भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, ह्यूस्टन और रॉकपोर्ट शहर में करीब 30 ईंच बारिश हुई है। ळ्यूस्टन विश्वविद्यालय में करीब पांच तक पानी भर गया है। वहां करीब दो सौ भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं। सड़कें नदी में तब्दील हो चुकी हैं। शहर के दो हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
तूफान और बाढ़ में अभी तक पांच लोगों के मरने की पुष्अि हो चुकी हैइनमें एक महिला कार समेत पानी में बह गई। दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। वहीं यूएस में रह रहे कई भारतीय तूफान से प्रभावित हुए हैं। ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी में 200 भारतीय फंसे हुए हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर पुष्टि की है कि तूफान की वजह से विश्वविद्यालय में करीब 200 छात्र गहरे पानी से भरे हुए क्षेत्र में फंस गए हैं।
सुषमा स्वराज ने कहा, “ ‘तूफान में फंसे हुए भारतीयों तक हमने खाना पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन अमेरिकी तटरक्षकों ने इसलिए रोक दिया कि वहां राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारत के काउंसलर जनरल अनुपम राय को भारतीयों के लिए बचाव कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।