खबरेदेशनई दिल्ली

अमेरिका-भारत की संबंधों को मजबूत बनाने के लिए ओबामा ने किया PM मोदी का शुक्रिया.

नई दिल्ली, 19 जनवरी=  निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत अमेरिका संबंधों को सुदृढ़ बनाने में सहयोग व योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया।

ओबामा ने बुधवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दूरभाष पर बातचीत की और पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के मध्य महत्वपूर्ण सर्वांगीण प्रगति और सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। एक आधिकारिक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा को भारत-अमेरिका के मध्य सामरिक भागीदारी को मजबूत करने में दिए गए उनके सशक्त समर्थन और योगदान के लिए आभार प्रकट किया था। उन्होंने ओबामा को उनकी भावी योजनाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।

उल्लेखनीय है कि ओबामा उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर सर्वप्रथम बधाई दी थी और उनको अमेरिका आने का निमंत्रण भी दिया था। ओबामा और मोदी की मुलाकात व्हाइट हॉउस में सितम्बर 2014 में हुई थी और तब से दोनों नेताओं ने आठ बार मुलाकात की है जो भारत और अमेरिका के नेताओं की मुलाकात का एक कीर्तिमान है।

Related Articles

Back to top button
Close