अमर शहीद तात्याटोपे को जन्म दिवस पर अर्पित की पुष्पांजलि
शिवपुरी, 06 जनवरी = 1857 के महान योद्धा अमर शहीद तात्याटोपे के 204वें जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उनके समाधी स्थल पर पहुंचकर विधायक प्रहलाद भारती, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे, अपर कलेक्टर नीतू माथुर, तात्याटोपे के वंशज सुभाष टोपे, कर्नल जी.एस.ढिल्लन के सुपुत्र सवरजीत सिंह ढिल्लन, आयोजक आर्यावर्त संस्थान के नीतिन शर्मा सहित आईटीव्हीपी के जवानो, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तात्याटोपे की समाधी पर पुष्पहार पहनाकर, पुष्पांजलि दी।
इस मौके पर आदित्य शिवपुरी ने अपर शहीद तात्याटोपे द्वारा देश को आजाद कराने में दिए गए योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि अमर शहीद तात्याटोपे को गुरिल्ला युद्ध में निपुणता हासिल थी। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने आप को गौरान्वित महसूस करते हैं कि जिस शिवपुरी भूमि पर अमर शहीद तात्याटोपे को फांसी दी गई, हम उस शहर के वासी हैं।
कार्यक्रम के शुरू में तात्याटोपे के वंशज सुभाष टोपे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ अमर शहीद तात्याटोपे की स्मृति में 18 अप्रैल से आयोजित होने वाले शहीद मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस मौके पर सुभाष टोपे का शॉल श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मान किया गया।