अभिनेत्री रीमा लागू के निधन पर नेताओं ने जताया दुख
नई दिल्ली, 18 मई= कांग्रेस ने दिग्गज फिल्म और टीवी अभिनेत्री रीमा लागू का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन पर दुख जताया है। रीमा (59 वर्ष) ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में आखिरी सांस ली। उन्हें बुधवार आधी रात को यहां भर्ती कराया गया था।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘रीमा लागू बहुमुखी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने फिल्म और टीवी की दुनिया में एक बड़ा प्रभाव छोड़ा है। उनके निधन की खबर दुखद है। मैं उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’
Saddened at the sudden demise of veteran actress #ReemaLagoo Lagoo. Both stage and screen will miss her presence. pic.twitter.com/bODh4lwPvz
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) May 18, 2017
केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री वेंकैया नायडू ने भी अपना दुख प्रकट किया है। उन्होंने रीमा लागू की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘स्टेज और स्क्रीन दोनों पर रीमा लागू को बहुत याद किया जाएगा।’
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘रीमा लागू महान अभिनेत्री और इंसान थीं। उनके निधन से बेहद दुख हुआ। हम फिल्म और टीवी जगत की मां का चेहरा याद करेंगे।‘
वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक, जिनकी अभिनय क्षमता ‘वास्तु’ से ‘तू तू मुख्य मेन’ तक फैली हुई है। हमेशा स्क्रीन छाई रहीं। मेरी संवेदना उनके साथ है।‘
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के निधन पर जताया शोक
रीमा का पति विवेक लागू से तलाक हो गया था| उनकी एक बेटी मृणमयी लागू (35 वर्ष) है जो फिल्म एवं थिएटर कलाकार है। रीमा को छोटे और बड़े पर्दे पर आधुनिक एवं समझदार मां की उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है।
रीमा को छोटे और बड़े पर्दे पर आधुनिक एवं समझदार मां की उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है। रीमा ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘आशिकी’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘कल हो ना हो’, ‘वास्तव’, ‘साजन’, ‘रंगीला’ और ‘क्या कहना’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।