Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

अब बाजार में जल्द आएगा 200 रुपये का नोट , नए नोट की छपाई शुरू

मुंबई/कोलकाता, 29 जून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके बाद सरकार ने बाजार में 500 और 2000 के नए नोट पेश किए थे। अब इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई जल्द ही 200 रुपए का नया नोट लेकर आने वाली है और इसके लिए नोट की छपाई भी शुरू हो चुकी है। 

एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने अपनी कुछ यूनिट्स में नए नोट की छपाई शुरू कर दी है।

माना जा रहा है की रोजमर्रा के लेनदेन को आसान बनाने के उद्देश्य से इस नोट को बाजार में उतारा जाएगा। अखबार का दावा है कि रिजर्व बैंक ने कुछ हफ्ते पहले ही इन नोटों की छपाई का आदेश दिया है। पहले इन नोटों को जुलाई में जारी करने की बात कही गई थी, लेकिन अब संभव है कि इसमें कुछ देरी हो जाए।

हालांकि रिजर्व बैंक की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन अखबार को दिए एक बयान में स्टेट बैंक के ग्रुप चीफ इकॉनामिस्ट सौम्या कांति घोष के अनुसार 200 का नोट आने के बाद लेनदेन में आसानी हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close