कंधार, 28 अगस्त : अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में रविवार शाम तालिबान के आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत हो गई। हमला अफगान सैनिकों के काफिले पर किया गया। हमले की जिम्मेवारी तालिबान ने ली है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, हेलमंद के गवर्नर उमर ज्वाक ने कहा कि अफगान नेशनल आर्मी का काफिला हेलमंद के नावा जिले के एक छोटे बाजार से गुजर रहा था, उसी वक्त एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। इस हमले में 19 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विदित हो कि हाल ही में हेलमंद के ही लश्कर गाह में पुलिस मुख्यालय के सामने हुए आत्मघाती विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई थी और बच्चों समेत कई घायल हो गए थे।
अमेरिकी निगरानी समूह सिगार के अनुसार, साल 2016 में सेना और पुलिस के 6800 जवान आत्मघाती विस्फोटों में मारे गए हैं। यह संख्या विस्फोटों में मारे गए लोगों का 35 प्रतिशत है। इस साल एक जनवरी से 8 मई तक अफगान सेना और पुलिस के 2500 जवान मारे जा चुके हैं।