अपने इस अंदाज में लोगों को ट्रैफिक के बारे में बताएंगे राजू श्रीवास्तव
लखनऊ, 01 अगस्त : ट्रैफिक सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था के विशेष अभियान के तहत राजधानी पुलिस ने अब बॉलीवुड का सहारा लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार को यातायात के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी दीपक कुमार एसपी ट्रैफिक के साथ बॉलीवुड कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नजर आएंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने ट्वीट करके बताया कि प्रदेश के साथ-साथ राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था बहुत ही खराब है। जगह-जगह चौराहों पर वाहनों के चलते भीषण जाम देखने को मिलता है। अगर एक बार जाम लग जाए तो कई घंटों तक ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
योगी से मिलने के बाद शिक्षा मित्रों का आंदोलन स्थगित, बुधवार से जाएंगे स्कूल
ऐसी तमाम जन समस्याओं को देखते हुए अब लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाने के लिए बॉलीवुड का सहारा लेना पड़ा है। 1090 चौराहे पर बालीवुड कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव राजधानी पुलिस के साथ शहरवासियों को ट्रैफिक के नियम बताएंगे। इस दौरान एसएसपी के साथ ही एसपी नॉर्थ और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।