मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख सलाहकार अजोय मेहता मेहता को महाराष्ट्र रियल इस्टेट रेग्युलेटरी अथारिटी (महारेरा) का अध्यक्ष बनाया गया है. महारेरा की जिम्मेदारी मिलने के बाद मेहता ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है.
राज्य के मुख्य सचिव, मुंबई मनपा आयुक्त जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे अजोय मेहता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी हैं. महारेरा अध्यक्ष पद की नियुक्ति के लिए तीन सदस्यीय कमिटी गठित की गयी थी.जिसने अजोय मेहता के नाम पर मुहर लगायी है.
महारेरा के अध्यक्ष गौतम चटर्जी का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद यह पद रिक्त हुआ था. अजोय मेहता राज्य सरकार में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. मेहता पूर्व उपमुख्यमंत्री गोपीनाथ मुंडे के प्रधान सचिव, केंद्रीय संचार मंत्री प्रमोद महाजन के निजी सहायक के अलावा राकां प्रमुख शरद पवार,उप मुख्यमंत्री अजित पवार,पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी विश्वासपात्र रहे हैं.