अजीबोगरीब : कचरा समझकर शख्स ने 12 लाख रुपयों से भरा बैग कूड़े में फेंका , जाने फिर क्या हुआ…
बीजिंग, कभी-कभी इंसान की एक छोटी सी गलती उस पर इस कदर भारी पड़ती हैं की शिवाय पछताने के वह कुछ नहीं कर सकता . ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला चीन से आया हैं . यहाँ एक शख्स ने 12 लाख रुपयों से भरा बैग कूड़े में फेंक दिया। घटना चीन के लियोनिंग की है। ये शख्स घर से दो बैग लेकर निकला था। एक में घर का कचरा था, तो दूसरा रुपयों से भरा हुआ था। मगर इस शख्स ने गफलत में 1,24,000 युआन यानी 12 लाख रुपयों से भरा बैग डस्टबिन में फेंक दिया। इस शख्स को अपनी गलती का तब पता चला, जब वो पैसे जमा कराने बैंक पहुंचा। क्योंकि उसके हाथ में पैसों के बजाए कचरे से भरा बैग था।
आज लगेगा साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण, भूल कर भी न करें ये काम…
अपनी गलती का एहसास होने पर शख्स घबरा गया और आनन-फानन में उसी डस्टबिन के पास पहुंचा, जहां उसने रुपयों से भरा बैग फेंका था। मगर यहां उसे बैग नहीं मिला। इसके बाद ये शख्स पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस अफसर ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो उन्हें एक शख्स कचरा पेटी से बैग उठाकर जाते हुए दिखा। मगर सीसीटीवी फुटेज की क्वालिटी खराब होने की वजह से पुलिस उस शख्स की शिनाख्त नहीं कर पाई।