खबरेटेक्नोलॉजी

अगर आप के पास जिओ सिम हैं तो ये खबर आप के लिए हैं।

TECH.: 1 जनवरी, 2017 यानी नए साल के पहले दिन से रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर ऑटोमैटिक हैप्पी न्यू ईयर में कन्वर्ट हो गया है । 5 सिंतबर, 2016 को जियो ने लॉन्चिंग के साथ ही फ्री वेलकम ऑफर शुरू किया था, जिसके खत्म होने की वैलेडिटी 31 दिसंबर, 2016 थी। हालांकि, 1 दिसंबर, 2016 को कंपनी के MD मुकेश अंबानी ने इसे हैप्पी न्यू ईयर में कन्वर्ट करके 31 मार्च तक फ्री करने का ऐलान कर दिया था। यानी अब वेलकम ऑफर हैप्पी न्यू ईयर में कन्वर्ट हो चुका है, लेकिन यूजर्स को ऑफर से जुड़े कुछ जरूरी अपडेट करने होंगे। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें कुछ प्रॉब्लम आ सकती हैं। 

हम आपको बताते हैं की जिओ के इस प्रोसेस से आप को सिम इस्तेमाल करने में कोई  प्रॉब्लम नहीं होगी।  

1 MyJio ऐप

  • जियो सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को MyJio ऐप का काम पड़ता है। ऐसे में अब इस ऐप को बिना अपडेट किए एक्सेस नहीं किया जा सकता। यानी यूजर इसे अपडेट नहीं करता है तब इसके फीचर्स का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएगा। इस ऐप से ही यूजर को बिल, माई प्लान जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। यानी इसे अपडेट करना बहुत जरूरी है।
2. 4G नेटवर्क की प्रॉब्लम
  • हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में जियो ने कुछ प्लान चेंज किए हैं। यानी वेलकम ऑफर की तुलना में इसमें कुछ चीजें बदल चुकी हैं, क्योंकि अब ये ऑफर हर जियो यूजर के लिए जरूरी है ऐसे में इसे अपडेट करना जरूरी है। यदि ऐप अपडेट नहीं करेंगे तब इसमें नेटवर्क प्रॉब्लम आ सकती है।

3. वीडियो कॉलिंग प्रॉब्लम

  • यदि यूजर ने MyJio ऐप को अपडेट नहीं किया है तब उसके सामने एक प्रॉब्लम वीडियो कॉलिंग की भी आ सकती है। यानी अगर प्रॉपर 4G नेटवर्क नहीं आता है या फिर वीडियो कॉलिंग के दौरान क्वालिटी अच्छी नहीं मिलती है, तब ये ऐप को अपडेट नहीं करने की वजह हो सकती है।

4. कॉलिंग प्रॉब्लम

  • अब यदि आपके जियो सिम पर कॉलिंग की प्रॉब्लम आती है, तब ये हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में सिम को या MyJio ऐप को अपडेट नहीं करने का रीजन हो सकता है। ऐसे में इस प्रॉब्लम से बचने के लिए यूजर को हर हाल में अपना ऐप अपडेट कर लेना चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button
Close