नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.) । आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए जिम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की 10 विकेट से लगातार यह दूसरी और प्रतियोगिता में तीसरी जीत है। इससे पहले भारत ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से मात दी थी। जिम्बाब्वे ने 48.1 ओवर में 154 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में भारत ने 21.4 ओवर में बिना विकेट खोए 155 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। शुभम गिल 90 और हार्विक देसाई 56 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने मिल्टोन सुम्बा (36) , कप्तान लियोन रोच (31) और वेसले मेडवेयर (30) के पारियों की बदौलत 154 रन बनाए। जिम्बाब्वे के पांच बल्लेबाज दहाई की संख्या भी पार नहीं कर सके। भारत की तरफ से एक बार फिर अनुकुल रॉय ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 7.1 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। अनुकुल के अलावा अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह ने 2-2 व रियान पराग और शिवम मावी ने 1-1 विकेट लिया।